Kapil Sharma ने ली शानदार एंट्री वो भी अपने प्राईवेट जेट के साथ

प्राइवेट जेट मे Kapil Sharma अपनी पत्नी गिन्नी के साथ नज़र आए 

दोस्तो,Kapil Sharma नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के अगले सीजन के साथ दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं. 

इस बीच Kapil Sharma का एक पोस्ट काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें अपने वे बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।

कपिल शर्मा ने अपनी इस पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है कि, आओ हुजूर. उनकी पोस्ट में प्राइवेट जेट और इस कॉमेंट को पढ़ने के बाद यूजर्स के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा है कि, प्राइवेट जेट दिखाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.

तो वहीं, दूसरे ने लिखा कि, क्या भाई गरीब-गरीब करते चार्टर्ड प्लेन खरीद लिया.

कपिल शर्मा इस पोस्ट में व्हाइट जैकेट के साथ ड्राक ब्लू जींस और व्हाइट शूज पेयर किए हैं. और उनके लुक को और भी ज्यादा डैशिंग उनके सनग्लासेज बना रहे हैं. वहीं, गिन्नी भी एक सुंदर सी ब्लू आउटफिट और ब्लैक शेड्स के साथ एक हाथ में ब्लैक पर्स लिए नजर आ रही हैं.

Business Khabri #Businesskhabri




Blog ID : 897

If anyone feel the content of this post is not in community guidelines, It may be considered upsetting, offensive, or sensitive. then please help us to report this.

Report to admin